Market Update

घर बेठे कमाओ खूब सारा पैसा - How to make money online at home in hindi

    बहुत सारे लोगो का सवाल होता है की क्या हम घर बैठ कर online काम करके पैसे कमा सकते है ? तो इसका जवाब है जी हां । आज हम इसी सवाल का जवाब देने वाले है की आप क्या क्या करके घर बैठ कर online पैसा कमा सकते है । How to make money online at home in Hindi आज हम इस्सी सवाल का ज़वाब देने की कोशिश करेंगे |

    दोस्तो , आज का जमाना Technology का है । Technology की वजह से लोगो के काम करने के तरीके अलग अलग हो गए है और काफी आसान भी हुए है । बस जरुरत होती है थोड़ी knowledge की । अगर आप समय के साथ ताल मेल रखना सिखजाओ तो आपके लिए आपका भविष्य सुनहरा साबित है सकता है । चलिए आज आपको बताते है कुछ ऐसे तरीके जिसके ज़रिए आप घर बैठ कर online पैसे कमा सकते है ।

    Website (how to make money with website) : 

    अगर आपके पास कुछ अच्छी अच्छी जानकारी है । या तो कोई ऐसा विषय है content हैं जिसको आप दुनिया के सामने रखना चाहते है तो आप एक website बना सकते है । इसके ज़रिए आप एक अच्छी income भी कर सकते है । 
    website

    How to earn money online with website :

        आपने देखा होगा की जब आप कुछ website open करते है तो उस website में विज्ञापन आते है मतलब की advertise आती है । जिसके ज़रिए उस website को income होती है । इसके लिए आपको कुछ rules aur regulations को follow करना पड़ता है । अगर आप उसमे खरे साबित होते है तो आपको google Adsense में Advertise के लिए apply करना होता है । 

        Google Adsense आपकी वेबसाइट को चेक करता है । अगर आपकी website Google AdSense की Advertise Policy का उलंघन नहीं करती तो आपको Website को Google AdSense की तरफ से approval मील जाता है और आप भी अपनी website के ज़रिए एक अच्छी income कर सकते है ।

    YouTube (how to make money with youtube):

    YouTube एक ऐसा platform है जहां आप वीडियो अपलोड कर सकते है । आपको बता दे की YouTube भी online पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है । 
    Youtube image

    How to make money with YouTube :

        YouTube पर आपको एक चैनल बनाना पड़ता है जो की बिल्कुल फ्री होता है । उस चैनल पर आपको ऐसे videos upload करने होते है जो लोगो को पसंद आए और यह videos आपके खुद के बनाए हुए होने चाइए । किसी और का content copy नहीं होना चाहिए । 

        अगर आप इसमें अच्छा काम करते है और YouTube के नियमो का पालन करते है तो आप YouTube Partner Program join कर सकते है । जिसमे आपको 1000 subscriber और 4000 घंटे Watch time की ज़रूरत होगी । अगर आपको Google AdSense का Approval मिलता है तो आपके वीडियो के उपर advertise शुरू होगी जिससे आपको income होगी । 

    Freelancing (how to make money with freelancing) :

        आजकल लोग freelancing की और ज्यादा काम कर रहे है और एक अच्छी income भी करते है । Freelancing एक ऐसा काम है जिसमे आपको आपके कौशल कार्य को करना होता है । आपको Online काम लेना पड़ता है जो आप अच्छे से कर सकते है , जैसे कि typing करना, Design करना, Video Editing करना, कोई project तैयार करना etc. 
    Freelance

    • How to make money with freelancing :

        इसमें आपको freelancing sites पर अपना अकाउंट बनाना होता है बाद में आपको अपनी कौशलता के मुताबिक काम ढूंढना होता है । हर एक काम के उपर एक bid price रखी होती है । जिसको आपको पूरा करना होता है । अगर आपको काम मिलता है तो आपको उस काम को करने के बदले पैसे मिलेंगे।

    Affiliate Marketing (how to make money with Affiliate Marketing):

    Affiliate Marketing को Digital Marketing मे सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध मानी जाती है । जिसमे आपको Amazon, Flip-kart जैसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को लोगो तक पहुंचाने होते है मतलब की बेचने होते है जो प्रक्रिया online होती है ।
    affiliate

    • How to make money with affiliate marketing :

        Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आपको Program को join करना होता है । जिसमे आपको product की लिंक दी जाती है जिसको आपको अपने contacts में शेयर करना होता है । सोशल मीडिया और अन्य जगह पर जैसे की Whatsapp , Facebook etc. आपके link से जब कोई व्यक्ति सामान खरीदता है तब आपको उसमे कमीशन मिलता है । जिससे आपको अच्छी earning हो जाती है।

    अपनी Product को Online बेचकर (How to sell product online):

    आज का ज़माना डिजिटल है । लोग ऑनलाइन खरीदी ज्यादा करने लगे है जिसका फ़ायदा आप उठा सकते है । आप ऐसी प्रोडक्ट बना सकते है जो लोगो को खरीदने के लिए उत्साहित करे । अपनी Product बना कर आप ऑनलाइन बेच सकते है ।

    • How to sell product online :

    online Product बेचने के बहुत से अलग अलग और अछे अछे तरीके है जिसको आप Follow करके ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर अच्छा मुनाफ़ा ले सकते है । आइये जानते है Online Product Sell करने के तरीके ।

    1. आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसमे आप अपनी प्रोडक्ट को sell कर सकते है इसमें पूरा नियंत्रण आपका रहता है मतलब की आपको देखना है की कौनसा प्रोडक्ट कौनसी जगह पर दिखाया जाए , कैसे वेबसाइट को डिजाईन किया जाए । इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको Product Sell करने के लिए दुसरो को कमीशन नही देना पड़ता है । जिससे आपकी इनकम ज्यादा रहती है ।
    2. Facebook Page बनाकर आप उसमे अपनी प्रोडक्ट का Review दे सकते है । Facebook Page बनाने के बाद आप अपनी Product उस पेज पर Upload कर सकते है और उस प्रोडक्ट के बारेमे ज़रूरी जानकारिया दे सकते है । 
    3. खुदका Affiliate प्रोग्राम बना कर आप अपनी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है । जी हां आप Affiliate प्रोग्राम से दुसरो को आपकी प्रोडक्ट को sell करने के लिए कुछ कमीशन दे सकते है जिससे आपका नेटवर्क ज्यादा बढेगा और ज्यादा महेनत भी नहीं करनी पड़ेगी ।

    Domain (How to make money online with domain) : 

        सबसे पहले domain क्या होता है वो जानते है आपको बता दे की domain के ज़रिये आप उस वेबसाइट को खोज सकते है आप इसके ज़रिये भी अच्छा पैसा ऑनलाइन घर बेठे कमा सकते है । आपको कुछ ऐसे domain खरीद ने है जिसका उपयोग भविष्यमे हो सकता है 

        अगर कोई कंपनी है जिसको आपके जाते वेबसाइट की ज़रूरत पड़ेगी तो आप उसका domain खरीद सकते है जब कम्पनी वेबसाइट बनाने के लिए तैयार हो तब वह कंपनी उसकी कंपनी का नाम का domain खरीदना चाहेगी कम्पनी नहीं चाहेगी की उसकी कम्पनी का नाम से कोई दूसरा वेबसाइट बनाए जिससे आप वह domain उस कंपनी को बेच सकते है और अच्छा पैसा earn कर सकते है |

    Sell Online Photos (How to make money online from sell photos):

    Photography
      आपको अगर photography का अछा knowledge है तो आप Photos को online Sell करके भी अचा पैसा कमा सकते है आपकी फोटो अछि होनी चाहिए आपको इसके लिए हाई पिक्सेल का अछा केमेरा होना ज़रूरी है जिसकी मदद से आप अछि फ़ोटो खीच पाए | आपको उन फोटो को ऑनलाइन फोटो स्टॉक साईट में अकाउंट बनाकर बेचना पडेगा  जिससे आपको ऑनलाइन फोटो बेचकर अच्छा मुनाफा मिल सके | 

    Sell study material online (How to make money online sell matearial ):

    Study Materials
    अभी आप देखेंगे की ऑनलाइन स्टडी की डिमांड ज्यादा हो रही है अगर आपको कोई भी विषय पर अछा ज्ञान है अच्छा knowledge है तो आप उसका अच्छा material बना सकते है notes तैयार कर सकते है जिसमे आपको उस विषय के बारेमे अछे से अछा लिखना होगा ताकि लोग आसानी से उसको सिख सके |
        आप Study Materials को और notes को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते है या तो उसका कोई Amount रखकर उसको ऑनलाइन study Material बेच सकते है | जिससे आपको अछि कमाई हो सकती है | आजकल यह Business काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है |

    Online training courses :

    अगर आपको किसी विषय पर अच्छा ज्ञान है अच्छा knowledge है और आपके उस knowledge को आप दुसरे लोगो तक पहुचाना कहते है और उससे पैसे कमाना चाहते है तो आप ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स पब्लिश कर सकते है | जिसमे आपको Online training Programme और Webinar करना पडेगा जिसमे आप विडियो stream करके लोगो को आप ट्रेनिंग दे सकते है | 

    Online stock market में trading (How to make money in stock market)

        आप शेयर मार्केट से शेयर में trading करके अच्छा पैसा कमा सकते है पर इसके लिए आपको शेयर market के बारेमे अच्छा ज्ञान होना ज़रूरी है वरना आपका पैसा इसमें डूब सकता है | शेयर मार्किट में trading करने के अलग अलग तरीके होते है जैसे की short term trading, long term investing, intraday trading, swing trading etc. 

        अगर आपको trading के बारेमे ज्यादा ज्ञान नही है तो हमने इस विषय पर काफी पोस्ट अपलोड की हुई है वहा से आप कुछ knowledge ले सकते है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे "how to invest in stock market for beginners"

        दोस्तों इस article के ज़रिये हमने आपको अच्छे तरीके से और सरल भाषा में समजाया है की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है | आपको हमारा यह टॉपिक "How to make money online at home in Hindi" कैसा लगा कृपया कमेन्ट में ज़रूर बताये और अगर आपके पास भी कोई सुजाव है तो आप कोमेंट के ज़रिये बता सकते है | पोस्ट पसंद आई हो तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे | 

    कोई टिप्पणी नहीं