Market Update

How to select stocks for investment in india

 शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहली जो कठिनाई होती है और सबसे पहला सवाल आता है वो है "सही स्टॉक का इन्वेस्टमेंट के लिए चुनाव करना" तो आज हम बात करेंगे "how to select stocks for investment in india" के विषय में ।


    How To Select Best stock for investment in stock market

    SELECT STOCK

    शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनिया लिस्टेड होती है और उनके स्टॉक्स होते है । किन्तु कौनसी कंपनी पर सही पैसा इन्वेस्ट करना यह सोच समझकर करना चाहिए । तो आइए आज समझे कुछ बाते जिसको जानकर आपको कुछ अच्छी जानकारी मिल सके और आपको पता लग सके की कंपनी (शेयर) में निवेश करने के लिए कौनसी बातो का खयाल रखना जरूरी है । 


    Check Fundamental in stock :

    सबसे पहले आपको देखना होता है की कंपनी का फंडामेंटल कैसा है । क्या ग्रोथ हो रही है या नहीं । उसके लिए आपको कंपनी की Balance Sheet देखनी है और देखना है की कंपनी प्रॉफिट में है या नुकसान में । 


    Choose Best Company Sector to Invest in share market :

    शेयर मार्केट में अलग अलग बहुत कंपनिया है । जो अलग अलग सेक्टर में काम करती है । जैसे की, केमिकल सेक्टर, manufactories, power sector share, Oil Sector Share etc । 

    अगर सेक्टर अच्छा चलेगा तो कंपनी भी अच्छा चलेगी और अच्छा मुनाफा भी कर सकती है । शेयर बाजार में सेक्टर का बड़ा महत्व होता है । ऐसे सेक्टर देखने चाहिए जो लंबी अवधि से कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे ।


    Company Future Plans :

    कंपनी क्या काम कर रही है और भविष्य में क्या क्या प्लान है , क्या क्या प्रोजेक्ट्स है उसके बारे में आपको पता होना चाहिए । अगर कंपनी का फ्यूचर प्लान अच्छा है और अच्छा परफॉर्मेंस करेगी तो एक अच्छा मुनाफा कंपनी करेगी । जिसकी वजह से निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिलेगा । 

    Fundamentals stock

    कंपनी पर कर्जा (Debt) :

    अगर किसी कंपनी पर ज्यादा कर्जा है तो यू समझिए की उस कंपनी को मुनाफा कमाने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी । ज्यादा कर्जा होना कंपनी के लिए और निवेशकों के लिए अच्छी बात नहीं होती है । 


    कंपनी के प्रतिस्पर्धी :

    किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले देखना चाहिए की उस कंपनी के प्रतिस्पर्धी कौनसी कंपनिया है । ज्यादा प्रतिस्पर्धी अगर होंगे तो कंपनी के लिए आगे बढ़ पाना मुश्किल होता है । इस लिए ऐसे कंपनी को चुने जिसके प्रतिस्पर्धी कम हो ।


    Company Quarter Results :

    शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी अपने मुनाफे और घाटे की रिजल्ट पेश करती है जिसमे आपको एक अंदाजा लग जाता है की कंपनी कैसा काम कर रही है । 


    किन्तु एक बात आपको याद रखनी है की पिछले रिजल्ट से कंपनी के भविष्य का अनुमान लगाना सटीक परिणाम नही होता है । वह मौजूदा हालात पर निर्भर करता है ।

    Team work

    Penny Stocks :

    अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते है और आपके दिमाग में यह बात आती है को Penny Stocks में इन्वेस्ट करके आप ढेर सारा पैसा बना लेंगे तो आपको बता दे की इसमें आपका sucess ratio 10% से भी कम रहता है ।


    कहने का मतलब यही है , कभी अपनी पूंजी पैनी स्टॉक में मत लगाइए । क्योंकि ऐसे स्टॉक में कभी भी upper Cercuit और Lower Cercuit लग जाती है । जो आपको कभी भी फसा देगी । 


    Company History :

    जितना कंपनी के फ्यूचर के बारे में आपको सोचना है उतना ही आपको उसके Previous History के बारे में भी पता करना है । 


    कहने का मतलब है , की आपको देखना है की आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे है उसका कोई default case तो नही चल रहा । कंपनी में कोई ऐसा विवाद तो नहीं चल रहा या कोई case तो नही चल रहा । अगर चल रहा है तो आपको ऐसी कंपनी से दूर रहना चाहिए । 


    क्योंकि ऐसी कंपनी में अगर कोई भी न्यूज या कोई केस में उसके विरुद्ध में कोई event आएगा तो हो सकता है । कंपनी में बड़ी हलचल मच सकती है ।

    कोई टिप्पणी नहीं