Market Update

Share Market Mistakes in hindi - Share Market basics for Beginners in Hindi

स्टॉक मार्केट में सफल होने के लिए अनुभव और ज्ञान का होना जरूरी होता है । बहुत बार ऐसा होता है की , नए ट्रेडर्स स्टॉक मार्केट में आते है और कुछ ऐसी गलतियां (Mistakes) करते है । जिसकी वजह से उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता है । आज हम "Share Market Mistakes in hindi" "Share market mistakes to avoid" पर बात करने वाले है और जानेंगे की ट्रेडर्स क्या क्या गलतियां करते है शेयर बाजार में और कौनसी बातो का ध्यान रखना चाहिए एक सफल ट्रेंडर बनने के लिए । 

    Share Market basics for Beginners in Hindi

    Share Market Mistakes in hindi

    Knowledge Of Stock Market :

    सबसे पहले तो स्टॉक मार्केट के बारेमें basic knowledge होना ज़रूरी है । स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है । कैसे उसमे लोग पैसा इन्वेस्ट करते है और कैसे मुनाफा लेते है । Stock market basic knowledge होना ज़रूरी है ।

    Trend को समझना :

    स्टॉक मार्केट में एक बात हमेशा आपको याद रखनी चाहिए "Trend is your friend" अगर आप इस सूत्र को ठीक से समझते है तो आपको मार्केट में पैसा बनाने में काफी आसानी रहेगी । 

    हमेशा Trend को पहेचानों की स्टॉक मार्केट कौनसे ट्रेंड में चल रहा है । Bullish Trend है या Bearish Trend है इसको आपको पहेचानना होगा । जिस तरफ मार्केट का ट्रेंड हो उस तरफ का ट्रेंड लेना समझदारी है । जिसमे आपको सफल होने के chance ज्यादा होते है ।

    Capital in Market :

    ज्यादातर लोग ट्रेड करने के लिए अपना पूरा कैपिटल एक ही ट्रेड में डाल देते है जिसकी वजह से उनकी रिस्क केपेसिटी ज्यादा हो जाती है । कभी भी किसी ट्रेड में अपना पूरा कैपिटल ना लगाए क्योंकि अगर आप पूरा कैपिटल ट्रेडिंग करने में लगाएंगे तो आपको बड़ा लॉस भी हो सकता है ।

    Over Trading :

    शेयर मार्केट में आपको अगर सफल ट्रेडर बनना है तो आपको स्टॉक मार्केट में अपना कैपिटल बचाना पड़ेगा । जितना हो सके उतने कम ट्रेड ले और सटीक ले । मतलब की अगर आप ट्रेड लेने से पहले आपको विश्वास हो की आप उस ट्रेड में सफल हो सकते है या तो सफल होने के chance है तभी आप ट्रेड लीजिए । 

    अगर आपका ट्रेड फेल होता है तो फिर आपको over trading से बचना है । दोस्तो ज्यादातर लोग यही पर गलती करते है । वो ज्यादा ट्रेड लेते है जिसकी वजह से लॉस होने का चांस ज्यादा हो जाता है।

    Trading Habit :

    दोस्तो, शेयर मार्केट में ज्यादातर लोगो को ट्रेड करने की आदत हो जाती है । मतलब की मार्केट कैसा भी हो उसकी फेवर में हो या ना हो फिर भी लोग ट्रेड करने लगते है । अगर आपको उसकी आदत हो जाती है तो फिर आपको नुकसान होने के चांस ज्यादा हो जाते है ।

    Shortcuts of stock market :

    जो लोग नए होते है उनको कभी ना कभी स्ट्रेटजी के नाम से फसाया जाता है । आपको बता दे की कोई भी स्ट्रेटजी स्टॉक मार्केट में १०० प्रतिशत सफल नही होती । अगर ऐसा होता तो बड़े बड़े investor तैयार बैठे होते जैसे स्ट्रेटजी को खरीदने के लिए । 

    Regular Income in Stock Market: 

    शेयर मार्केट में लोग बड़े बड़े सपने लेकर आते है । हां, सपने सच होते भी है । किंतु हर किसी के सपने सच होना थोड़ा अटपटा होगा स्टॉक मार्केट में । 

    जी हां , लोग ज्यादातर ऐसा सोचते है की स्टॉक मार्केट में रेगुलर इनकम कर सकते है । तो आपको बता दे की स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट और लॉस दोनो होता है । अगर स्टॉक मार्केट में सिर्फ प्रॉफिट ही होता तो आज दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नही होता जिसने स्टॉक मार्केट में पैसा कमाया ना हो । 

    Profit से ज्यादा Loss :

    स्टॉक मार्केट में सफल ट्रेडर बनने का गुरु मंत्र है प्रॉफिट ज्यादा करे और लॉस को कम करे । आपका प्रॉफिट आपके नुकसान से दुगना तो होना ही चाहिए तभी आप स्टॉक मार्केट में पैसा कमा सकते है । 

    अगर आप कोई ट्रेड लेते है और उसमे नुकसान होता है तो फिर उस नुकसान को फिर से फायदे में बदलने का कभी wait ना करे । जल्दी से अपना नुकसान को रोक और उस ट्रेड से निकल जाए । 

    ज्यादातर लोग इसी गलती के कारण अपना पूरा कैपिटल स्टॉक मार्केट में गवा देते है । आपको आपकी गलती को समझना पड़ेगा और उसको सुधारना पड़ेगा । 

    Trading without stoploss :

    दोस्तो स्टॉक मार्केट में स्टॉप लॉस का बड़ा महत्व होता है । आपको बता दे की अगर आप स्टॉप लॉस के बिना मार्केट में ट्रेडिंग करते है तो आपका पैसा चुटकियों में डूब सकता है । 

    किसी भी ट्रेड को लेते वक्त अपना लॉस को निश्चित करे और उसको स्टॉप लॉस में लगाए ताकी आपका लॉस लिमिटेड हो और आप स्टॉक मार्केट में भारी नुकसान से बचे रहे । 

    दोस्तों यहाँ आपने Share Market Mistakes in hindi टॉपिक के बारे में जाना | अगर आपको यह article अच्छा लगा तो कृपया ज़रूर शेयर करे |

    कोई टिप्पणी नहीं