Market Update

Saving Account vs Current Account दोनों में क्या अंतर है

हमारा भारत देश तेज़ी से डिजिटल की दिशा में चल रहा है और अब बैंकिंग के काम काजभी तेज़ी से बढ़ने लगे है आज के ज़माने में सभी को बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है किन्तु ज्यादातर लोगो को यह बात का पता नहीं होता है की कौनसे अकाउंट को खुलवाना चाहिए और उनके फायदे और नुकशान क्या है |
saving account vs current account

    Saving Account vs Current Account

    What is current account (करंट अकाउंट क्या है):

    current account को चालु खाता भी कहा जाता है | जहा पैसे का बड़ा लेनदेन रहता है वह व्यापारी इस current account का उपयोग करते है | करंट अकाउंट में खाता धारक को कुछ सेवाए प्रदान की जाती है जिससे उनको ज्यादा आसानी रहती है | 

    Benefits of Current Account (करंट अकाउंट के फायदे) :

    • करंट अकाउंट रेगुलर पैसो की लेन देन या ट्रांज़ेक्सन के लिए काफी अच्छा रहता है | वेपरियो को इस सुविधा से ज्यादा फायदा रहता है | 
    • करंट अकाउंट से आप डिमांड ड्राफ्ट से पैसे जमा कर सकते है जो की काफी अछि सुसिधा है |
    • करंट अकाउंट में आपको बैंक डोर स्टेप , नेट बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन सुविधाए भी मिलती है जिससे आपको काफी आसानी रहती है |
    • करेंट अकाउंट के धारक को समय का काफी बचाव रहता है और अपना बैंकिंग काम काज काफी जल्दी और सरल रहता है |
    • करंट अकाउंट से आपको लोन लेने में काफी आसानी रहती है | 
    • करंट अकाउंट के धारक या कस्टमर देश में कही भी किसी भी ब्रांच से आसानी से transaction कर सकते है |
    • करंट अकाउंट में आप दिन में कितनी भी बार लेन देन कर सकते है | इसमें कोई लिमिट नहीं होती है |

    What is saving account (बचत खाता क्या है):

    बचत खाता को सामान्य रूप से कहे तो बचत के नज़रिए से देखा जता है | यह अकाउंट ज्यादातर उन लोगो के लिए होता है जिनकी इनकम रेगुलर होती है | 

    Benefits of Saving Account (सेविंग अकाउंट के फायदे) :

    • सेविंग अकाउंट में कस्टमर को ब्याज मिलता है किन्तु करंट अकाउंट में व्याज नहीं मिलता है |
    • फानान्सियल मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सेविंग अकाउंट होना ज़रूरी है |
    • सेविंग अकाउंट से आप क्रेडिट कार्ड और दुसरे बिलों का भुक्तान कर सकते है |
    • सेविंग अकाउंट मुख्य रूप से पैसो की बचत के रूप में देखा जाता है | 
    • सेविंग अकाउंट उन लोगो के लिए अछा रहता है जिनकी आया रेगुलर रहती है |
    • सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर 4 से 6 फीसदी तक व्याज दिया जा सकता है | अधिकतम सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि रखना आवश्यक होता है | 
    • इस अकाउंट में काफी अलग अलग प्रकार होते है जैसे की Regular saving account, Salary Saving Account, Zero balance saving account.
    • सेविंग बैंक अकाउंट वाले खाताधारक को 15से 20 फीसदी की लोकर फीस में छुट मिलती है |

    Conclusion :

    तो यह आपने जाना की Current Account और Saving Account में क्या फर्क है और दोनों अकाउंट का क्या क्या महेत्व है और क्या क्या फायदे है | अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी है तो शेयर ज़रूर करे |

    कोई टिप्पणी नहीं