Market Update

Benifits of intraday trading, Day Trading, Short term investment, Long Term investment

अगर आप शेयर बाजार में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह बात जानना जरूरी है कि आपको किस तरीके से पैसा कमाना है शेयर बाजार में अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाया जाता है जिनमें कुछ लोग इन्वेस्टर होते हैं कुछ लोग ट्रेडर होते हैं उन लोगों का अलग अलग तरीका और अलग अलग नजरिया मार्केट के प्रति रहता है तो आइए हम जानते हैं की ShortTerm Investing , Long Term Investing और Intraday में क्या क्या फर्क है ।

what is intraday trading

    What is long term investment in share market :

    शेयर बाजार में यह इन्वेस्टिंग लंबी अवधि के लिए किया जाता है जिसमें कुछ अमाउंट या कुछ पैसा लंबी अवधि के लिए कुछ चुनिंदा फंडामेंटल और टेक्निकली स्ट्रांग shares में निवेश किया जाता है जिसमें लंबी अवधि के लिए सोचा जाता है इनको Long term investment कहा जाता है ।

    Long term investment benifits :

    शेयर बाजार में लंबी अवधि के लिए किया गया हुआ निवेश आपको बहुत फायदे दे सकता है आइए जानते हैं कुछ फायदे के बारे में

    • long term investment का मुख्य फायदा यह है कि आपको लंबी अवधि में अच्छे returns मिल सकते हैं
    • long term investment का यह फायदा है कि आपको मार्केट को हर रोज चेक नहीं करना पड़ता
    • शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और ज्यादा पैनिक समस्याओं से दूर रहा जा सकता है ।
    • लंबी अवधि के लिए किया गया हुआ निवेश आपको मार्केट में गिरावट में खरीदने का दूसरी बार मौका देता है जिसमें आप थोड़ा थोड़ा हर गिरावट में निवेश कर सकते हैं ।
    • लंबी अवधि के लिए निवेश में आपको कुछ चुनिंदा शेयरों को सिलेक्ट करना होता है जिसमें ऐसे stock को सिलेक्ट करना होता है जो फंडामेंटली स्ट्रांग हो।
    • ज्यादातर बड़े निवेशक लोंग टर्म इन्वेस्टर होते हैं जो लंबी अवधि के लिए अपना पैसा शेयर बाजार में निवेश करते हैं और भविष्य में अच्छे खासे मुनाफे भी कमाते हैं।

    What is short term investment in share market :

    शेयर बाजार में short term investment छोटी अवधि के लिए किया जाता है जिसमें कुछ चुनिंदा शेयर में अपना निवेश कुछ समय के लिए लिए निवेश किया जाता है जिसको short term investment कहा जाता है ।

    Benifits of short term investment :

    • छोटी अवधि के लिए किया गया हुआ निवेश आपको शेयर बाजार में लंबी अवधि के जोखिम से बचाता है ।
    • छोटी अवधि के लिए किया गया निवेश आपको जल्दी मुनाफा देता है ।
    • शेयर बाजार की हर गिरावट में आपको नीचे के स्तर से शेयर को खरीदने का मौका मिलता है ।
    • शेयर बाजार में होने वाले हर रोज के उतार-चढ़ाव को ज्यादा देखना नहीं होता जिससे एक पैनिक सिचुएशन से बच सकते है ।

    What is intraday trading (Day Trading) :

    शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग का बड़ा महत्व है । इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब यह है कि आपको शेयर बाजार में एक ही दिन में खरीदी और बिकवाली करनी होती है।

    9:15 AM से 3: 30 PM तक आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना होता है और अपना ट्रेड खत्म करना होता है ।

    Benifits of intraday trading :

    • इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा यह फायदा है कि आप को एक ही दिन में अपना ट्रेड खत्म करना होता है ।
    • आपको कोई भी पोजीशन होल्ड नहीं करनी होती है जिसकी वजह से आपको overnight risk नही लेना होता है । 
    • शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और कुछ टेक्निकल के सपोर्ट से ट्रेड करना होता है 
    • इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको लंबी अवधि का नहीं सोचना होता है आपको सिर्फ एक बार एंट्री और एग्जिट एंट्री तय करनी होती है और निश्चित समय पर एंट्री और एग्जिट करना होता है।
    • intraday trading से आप अच्छा ट्रेड करने से एक अच्छा मुनाफा भी हर रोज कमा सकते हैं ।
    • आपको यह बात नहीं भूलनी है कि इंट्राडे ट्रेडिंग एक रिस्की ट्रेडिंग होता है जिसमें आपको अपना दिमाग काफी सटीक रखना पड़ेगा ।

    Important : शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें और बिना स्टॉपलॉस के काम कभी भी शेयर बाजार में ना करें ।

    Conclusion :

    इस पोस्ट में हमने जाना कि शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट और इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होता है और उसके फायदे भी हमने जाने । 

    कोई टिप्पणी नहीं