Market Update

SBI खाताधारक सावधान - आज से KYC होगा अनिवार्य, वरना बंध हो सकता है आपका Account

स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया के खाता धारको के लिए सावधान होने की खबर है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए KYC प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया। अब बिना KYC कराए खाते का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। अगर आपने KYC नहीं कराया है तो हो जाइए सावधान ..!!

online kyc update information

KYC क्या होता है ?

KYC (Know Your Customer) एक ऐसी सुविधा है जो बैंकिंग को और सुरक्षित बनाने के इरादे से शुरू की गई है।  खाताधारक को बैंक में अपने आधार और पैन कार्ड भेजने होते हैं यह process Online और offline दोनों तरीकों से की जा सकती है।  

ऑनलाइन KYC कैसे अपडेट करें

आपका खाता जिस भी बैंक में हो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप यह कार्यवाही कर सकते हैं। इसमें आपको अपने नाम-पते की सही जानकारी देनी होती है और आधार और पैन कार्ड की कॉपी भी अपलोड करनी पड़ती है। 

ऑफलाइन KYC कराने की प्रक्रिया

इस प्रकिया में खाताधारक अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर आधार और पैन कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी। जिसकी जानकारी आपको मैसेज के जरिए मोबाइल पर दे दी जा सकती है। 

कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे ताकि सभी लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके। 


कोई टिप्पणी नहीं