Market Update

(Latest) कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022 | Best low price stock in 2022

आज हम बात करने वाले है 2022 के कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनीओ के शेयर के बारे में | कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में जो की काफी Best Low Price Share है किन्तु भविष्य में हो सकता है की इन शेयर में कुछ बदलाव नज़र आये | 


कम किम्मत वाले शेयर किम्मत
Trident Share 50
JP Power Share 6
Reliance Power (RPower) 12
Suzlon Energy 9
Yes Bank Share 12
IRFC Share 21


कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022


दोस्तों शेयर बाज़ार में काफी शेयर होते है किन्तु सभी शेयर की अलग अलग किम्मत होती है | आपको बता दे की सभी पेनी शेयर फायदा नहीं देते है | किन्तु कुछ ऐसे शेयर होते है जो निवेशको को काफी बढ़िया मुनाफ़ा भी देते है | हाल ही में आपने TTML stock के बारे में देखा की कैसे २ रुपये वाला शेयर १०० गुना से भी ज्यादा हो गया वो भी सिर्फ 1 साल में | 

    कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022 | Best low price shares in 2022 for long term

    1. Trident Share : (Price 50 rupees)

    Trident Share इस सूचि में हमारा पहला शेयर है | अगर बात करे इस शेयर के बारे में तो इस शेयर का मूल्य वर्तमान में 50 रुपये है | अगर बात करे इस क्सम्प्नी के बिजनेस की तो इस कम्पनी का कारोबार टेक्षटाइल्स का है | यह कम्पनी बाथ , टोवेल्स और पेपर कारोबार में काफी अछा काम कर रही है | 

    कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022

    Is Trident a good stock to buy :

    दोस्तों , शेयर मार्किट में किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले उसका ग्रोथ देखना ज़रूरी होता है | अगर कम्पनी अपने सेक्टर में अछा काम कर रही है तो हो सकता है की वह कम्पनी आपको मुनाफा दे सके | तो बात करे इस शेयर की तो यह शेयर एक साल पहले 13 रुपये पर था जो की सिर्फ एक साल में 50 रुपये से ज्यादा हो गया है | मतलब की Trident Share ने निवेशको को पांच गुना रिटर्न दिया है |


    Related PostTTML Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025 and 2030 


    2. JP Power Share (Jaiprakash Power Ventures Ltd.)  : Price 6 rupee

    अगर बात करे JP Power Share के बारेमे तो यह कम्पनी धीरे धीरे नुक्सान से निकल रही है और कम्पनी धीरे धीरे ग्रोथ कर रही है | यह कम्पनी पॉवर सेक्टर से जुडी हुई कम्पनी है | अगर बात करे पिछले २ सालो की तो यह कम्पनी धीरे धीरे अपने नुक्सान को भरपाई करने में JP Power सक्षम होती हुई दिख रही है | 

    आने वाले समय में अगर यह कम्पनी अपने नुक्सान को भरपाई करने में सक्षम रहती है तो इस कम्पनी में काफी बड़ी रफ़्तार देखने को मिल सकती है | पॉवर सेक्टर से जुडी यह कम्पनी का भाव 6 रुपये है जो की काफी सस्ते में है | 

    3. Reliance Power Share (RPower) : Price 12 rupees 

    अनिल अम्बानी की यह कम्पनी नुक्सान में देखने को मिल रही है | आलाकी पिछले कुछ समय से इस कम्पनी में भी काफी फेरबदल होने की खबर आती रही है | 

    अगर यह कम्पनी अपने नुक्सान को भरपाई करने में सक्षम रहती है तो हो सकता है आगे चलते कुछ फेरबदल इस शेयर में देखने को मिले | कम्पनी की स्थिति धीरे धीरे बदलती हुई देखते हमने इस कम्पनी के शेयर को भी कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022 की सूचि में रखा है |


    Related Post For You : Adani power share price target 2022, 2023, 2025, 2030


    4. Suzlon Energy Share : (Price 9 Rupees)

    Suzlon Energy की बात करे तो यह कम्पनी Renewable Energy Sector में कारोबार करती हुई कम्पनी है | इस सेगमेंट में सुजलोन कम्पनी का पिछले कुछ समय से अछा पदर्शन देखने को मिल रहा है | कम्पनी धीरे धीरे अपनी स्थिति सुधारने में काफी अछि महेनत करती हुई देखने को बाज़ार में मिल रही है | 

    अगर इस कम्पनी के बारे में बात करे तो FIIs और DIIs भी इस कम्पनी में अपना निवेश करते है अक्सर देखने को मिलते है | सरकार का भी इस सेक्टर में जोर शोर से बढ़ावा देखने को मिलता है | तो आगे जाके इस कम्पनी को कुछ फायदा भी मिल सकता है | 

    अगर यह कम्पनी अपने नुक्सान से बहार निकल पायी तो Suzlon Energy Share में भी कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है | तो हमने इस शेयर को भी कम किम्मत वाले शेयर की सूचि में रखा है |


    Read This Post : What is Option Trading in Share Market


    5. Yes Bank Share : (Price 12 Rupees)

    बैंकिंग क्षेत्र का यह बैंक लोन की गड़बड़ी में आने के बाद इस शेयर में काफी भयानक गिरावट देखने को मिली | अगर बात करे Yes Bank Share Price History की तो यह शेयर 2017-2018 में ३०० रुपये तक देखने को मिलता था जो की इस खबर के बाद i कम्पनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली | अभी इस शेयर का मूल्य १२ रुपये है | 

    सरकार बेंकिंग क्षेत्र में काफी अछेसे फोकस कर रही है और हर साल बजट में कुछ ना कुछ बैंकिंग के लिए राहत होती है | अगर यस बैंक की बात करे तो अगर कम्पनी अपने नुक्सान को भरपाई करने में सक्षम रही तो इस कम्पनी में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है | 


    6. IRFC Share : (Price 21 Ruppees) 

    Indian Railway Finance Corporation Ltd. यह कम्पनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होती हुई दिखी | इस कम्पनी के बारे में बात करे तो कम्पनी का मुख्य कार्य फाइनेंस मार्किट से धन उधार लेना है | यह एक PSU शेयर है | हालांकि इस शेयर ने उतना रिटर्न नहीं दिलाया जितना निवेशको को अंदाजा था | 

    इस कम्पनी में शेयर होल्डिंग पैटर्न्स की बात करे तो ८०% से ज्यादा प्रमोटर्स के पास होल्डिंग देखने को मिलता है | जो की काफी अछा कहा जाता है | डिविडेंड के लिए यह कम्पनी एक अछा चुनाव है |  

    दोस्तों , यहाँ आपने कुछ कम्पनियो के शेयर देखे किन्तु बाज़ार में ऐसे काफी मात्रा में कम प्राइस वाले कम्पनियो के शेयर है | किन्तु उसका चुनाव काफी सोच समजकर करना चाहिए | 


    Related Post : शेयर बाज़ार में सफल होने के गुरु मंत्र 


    क्या Penny Stock में निवेश करना चाहिए या नहीं ? :

    सबसे पहले आपको यह एक बात संजनी चाहिए की हर पैनी शेयर multibager returns नहीं देता | सही तरीके से किया हुआ चुनाव सही रहता है | जिसमे आपको सभितारह के पहेलु चेक करने पड़ेंगे |



    अभी कौनसा शेयर ख़रीदे ?

    शेयर बाज़ार में काफी उतार चढ़ाव रहता है | जिससे शेयर में काफी परिवर्तन देखने को मिलता है | किन्तु लम्बी अवधि के निवेशक हमेशा बाज़ार की गिरावट का मौक़ा धुन्ध्ते है और गिरावट में  सस्ते में शेयर खरीद लेते है और उसको लम्बी अवधि के लिए रखते है | 

    इसलिए आपको ऐसे शेयर चुनने चाहिए जिन कम्पनियो का प्रदर्शन दमदार रहता हो और क्वार्टर में काफी अछा प्रदर्शन दिखाते हो | 

    ऐसे शेयर ज्यादा चुने जिसमे कम्पनी पर कर्ज ज्यादा ना हो या तो नुक्सान में ज्यादा ना हो | लम्बी अवधि के शेयर में हमेशा मोनोपोली बिज़नेस वाले शेयर अछा प्रदर्शन करते है | क्यूंकि उसमे उनका प्रतिद्वधि काफी कम होता है | जिसकी वजह से कम्पनी में ग्रोथ जल्दी देखने को मिलती है |

    आवश्यक सुचना (Disclaimer) : इस पोस्ट में बताई गयी सभी जानकारी सुचना उदेश्य हेतु दी गई है | यहाँ किसी भी शेयर को खरीदने की सलाह नहीं है | कृपया निवेश करने से पहले अपना रिसर्च ज़रूर करे और फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ज़रूर ले |

    Read This : घर बैठे कैसे पैसा कमाए | Make Money Online at Home


    कोई टिप्पणी नहीं