(Latest) कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022 | Best low price stock in 2022
आज हम बात करने वाले है 2022 के कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनीओ के शेयर के बारे में | कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में जो की काफी Best Low Price Share है किन्तु भविष्य में हो सकता है की इन शेयर में कुछ बदलाव नज़र आये |
कम किम्मत वाले शेयर | किम्मत |
---|---|
Trident Share | 50 |
JP Power Share | 6 |
Reliance Power (RPower) | 12 |
Suzlon Energy | 9 |
Yes Bank Share | 12 |
IRFC Share | 21 |
दोस्तों शेयर बाज़ार में काफी शेयर होते है किन्तु सभी शेयर की अलग अलग किम्मत होती है | आपको बता दे की सभी पेनी शेयर फायदा नहीं देते है | किन्तु कुछ ऐसे शेयर होते है जो निवेशको को काफी बढ़िया मुनाफ़ा भी देते है | हाल ही में आपने TTML stock के बारे में देखा की कैसे २ रुपये वाला शेयर १०० गुना से भी ज्यादा हो गया वो भी सिर्फ 1 साल में |
कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022 | Best low price shares in 2022 for long term
1. Trident Share : (Price 50 rupees)
Trident Share इस सूचि में हमारा पहला शेयर है | अगर बात करे इस शेयर के बारे में तो इस शेयर का मूल्य वर्तमान में 50 रुपये है | अगर बात करे इस क्सम्प्नी के बिजनेस की तो इस कम्पनी का कारोबार टेक्षटाइल्स का है | यह कम्पनी बाथ , टोवेल्स और पेपर कारोबार में काफी अछा काम कर रही है |
Is Trident a good stock to buy :
दोस्तों , शेयर मार्किट में किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले उसका ग्रोथ देखना ज़रूरी होता है | अगर कम्पनी अपने सेक्टर में अछा काम कर रही है तो हो सकता है की वह कम्पनी आपको मुनाफा दे सके | तो बात करे इस शेयर की तो यह शेयर एक साल पहले 13 रुपये पर था जो की सिर्फ एक साल में 50 रुपये से ज्यादा हो गया है | मतलब की Trident Share ने निवेशको को पांच गुना रिटर्न दिया है |
Related Post : TTML Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025 and 2030
2. JP Power Share (Jaiprakash Power Ventures Ltd.) : Price 6 rupee
अगर बात करे JP Power Share के बारेमे तो यह कम्पनी धीरे धीरे नुक्सान से निकल रही है और कम्पनी धीरे धीरे ग्रोथ कर रही है | यह कम्पनी पॉवर सेक्टर से जुडी हुई कम्पनी है | अगर बात करे पिछले २ सालो की तो यह कम्पनी धीरे धीरे अपने नुक्सान को भरपाई करने में JP Power सक्षम होती हुई दिख रही है |
आने वाले समय में अगर यह कम्पनी अपने नुक्सान को भरपाई करने में सक्षम रहती है तो इस कम्पनी में काफी बड़ी रफ़्तार देखने को मिल सकती है | पॉवर सेक्टर से जुडी यह कम्पनी का भाव 6 रुपये है जो की काफी सस्ते में है |
3. Reliance Power Share (RPower) : Price 12 rupees
अनिल अम्बानी की यह कम्पनी नुक्सान में देखने को मिल रही है | आलाकी पिछले कुछ समय से इस कम्पनी में भी काफी फेरबदल होने की खबर आती रही है |
अगर यह कम्पनी अपने नुक्सान को भरपाई करने में सक्षम रहती है तो हो सकता है आगे चलते कुछ फेरबदल इस शेयर में देखने को मिले | कम्पनी की स्थिति धीरे धीरे बदलती हुई देखते हमने इस कम्पनी के शेयर को भी कम किम्मत वाले मजबूत कम्पनियो के शेयर 2022 की सूचि में रखा है |
Related Post For You : Adani power share price target 2022, 2023, 2025, 2030
4. Suzlon Energy Share : (Price 9 Rupees)
Suzlon Energy की बात करे तो यह कम्पनी Renewable Energy Sector में कारोबार करती हुई कम्पनी है | इस सेगमेंट में सुजलोन कम्पनी का पिछले कुछ समय से अछा पदर्शन देखने को मिल रहा है | कम्पनी धीरे धीरे अपनी स्थिति सुधारने में काफी अछि महेनत करती हुई देखने को बाज़ार में मिल रही है |
अगर इस कम्पनी के बारे में बात करे तो FIIs और DIIs भी इस कम्पनी में अपना निवेश करते है अक्सर देखने को मिलते है | सरकार का भी इस सेक्टर में जोर शोर से बढ़ावा देखने को मिलता है | तो आगे जाके इस कम्पनी को कुछ फायदा भी मिल सकता है |
अगर यह कम्पनी अपने नुक्सान से बहार निकल पायी तो Suzlon Energy Share में भी कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है | तो हमने इस शेयर को भी कम किम्मत वाले शेयर की सूचि में रखा है |
Read This Post : What is Option Trading in Share Market
5. Yes Bank Share : (Price 12 Rupees)
बैंकिंग क्षेत्र का यह बैंक लोन की गड़बड़ी में आने के बाद इस शेयर में काफी भयानक गिरावट देखने को मिली | अगर बात करे Yes Bank Share Price History की तो यह शेयर 2017-2018 में ३०० रुपये तक देखने को मिलता था जो की इस खबर के बाद i कम्पनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली | अभी इस शेयर का मूल्य १२ रुपये है |
सरकार बेंकिंग क्षेत्र में काफी अछेसे फोकस कर रही है और हर साल बजट में कुछ ना कुछ बैंकिंग के लिए राहत होती है | अगर यस बैंक की बात करे तो अगर कम्पनी अपने नुक्सान को भरपाई करने में सक्षम रही तो इस कम्पनी में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है |
6. IRFC Share : (Price 21 Ruppees)
Indian Railway Finance Corporation Ltd. यह कम्पनी आईपीओ के माध्यम से शेयर बाज़ार में लिस्ट होती हुई दिखी | इस कम्पनी के बारे में बात करे तो कम्पनी का मुख्य कार्य फाइनेंस मार्किट से धन उधार लेना है | यह एक PSU शेयर है | हालांकि इस शेयर ने उतना रिटर्न नहीं दिलाया जितना निवेशको को अंदाजा था |
इस कम्पनी में शेयर होल्डिंग पैटर्न्स की बात करे तो ८०% से ज्यादा प्रमोटर्स के पास होल्डिंग देखने को मिलता है | जो की काफी अछा कहा जाता है | डिविडेंड के लिए यह कम्पनी एक अछा चुनाव है |
दोस्तों , यहाँ आपने कुछ कम्पनियो के शेयर देखे किन्तु बाज़ार में ऐसे काफी मात्रा में कम प्राइस वाले कम्पनियो के शेयर है | किन्तु उसका चुनाव काफी सोच समजकर करना चाहिए |
Related Post : शेयर बाज़ार में सफल होने के गुरु मंत्र
क्या Penny Stock में निवेश करना चाहिए या नहीं ? :
सबसे पहले आपको यह एक बात संजनी चाहिए की हर पैनी शेयर multibager returns नहीं देता | सही तरीके से किया हुआ चुनाव सही रहता है | जिसमे आपको सभितारह के पहेलु चेक करने पड़ेंगे |
अभी कौनसा शेयर ख़रीदे ?
शेयर बाज़ार में काफी उतार चढ़ाव रहता है | जिससे शेयर में काफी परिवर्तन देखने को मिलता है | किन्तु लम्बी अवधि के निवेशक हमेशा बाज़ार की गिरावट का मौक़ा धुन्ध्ते है और गिरावट में सस्ते में शेयर खरीद लेते है और उसको लम्बी अवधि के लिए रखते है |
इसलिए आपको ऐसे शेयर चुनने चाहिए जिन कम्पनियो का प्रदर्शन दमदार रहता हो और क्वार्टर में काफी अछा प्रदर्शन दिखाते हो |
ऐसे शेयर ज्यादा चुने जिसमे कम्पनी पर कर्ज ज्यादा ना हो या तो नुक्सान में ज्यादा ना हो | लम्बी अवधि के शेयर में हमेशा मोनोपोली बिज़नेस वाले शेयर अछा प्रदर्शन करते है | क्यूंकि उसमे उनका प्रतिद्वधि काफी कम होता है | जिसकी वजह से कम्पनी में ग्रोथ जल्दी देखने को मिलती है |
आवश्यक सुचना (Disclaimer) : इस पोस्ट में बताई गयी सभी जानकारी सुचना उदेश्य हेतु दी गई है | यहाँ किसी भी शेयर को खरीदने की सलाह नहीं है | कृपया निवेश करने से पहले अपना रिसर्च ज़रूर करे और फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ज़रूर ले |
Read This : घर बैठे कैसे पैसा कमाए | Make Money Online at Home
कोई टिप्पणी नहीं