शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें - How to invest in share market for beginners
शेयर बाज़ार में पैसा बनता है यह बात सही है पर उसके लिए शेयर बाज़ार कि समझ होना भी ज़रूरी होता है । share market में कैसे इन्वेस्ट करना है यह जानकारी आपको होनी चाइए । ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता कि share market में invest कैसे करे और शुरुआत कैसे करें । शेयर मार्केट में आने से पहले एक बात आपको दिमाग में रखनी चाहिए कि अचानक और एक ही दिन में अमीर बनने कि लालच नहीं करनी है । शेयर मार्केट में धीरे धीरे इन्वेस्ट करके आप आगे बढ़ सकते है ।
How to invest in share market for beginners
IPO ( आईपीओ) :
जब कोई कंपनी को धन कि ज़रूरत होती है तो वो बैंक से कर्जा ना लेकर वो कंपनी आईपीओ (IPO) जारी करती है। आप आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते है । लिस्ट होने पर आप उससे तुरंत या तो उसका भाव जब भी उप्पर जाए तब आप उसको बेच सकते है और मुनाफा कमा सकते है । अगर आपको आईपीओ (ipo) की जानकारी नहीं है तो हमने इस पर एक पोस्ट लिखा हुआ है । कृपया यहां क्लिक करे "आईपीओ (IPO) क्या होता है"
Demat Account ( डीमैट अकाउंट) :
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट होना ज़रूरी है जिसके ज़रिए आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है ।
Share के उतार चढ़ाव को समझे :
किसी भी शेयर का भाव उपर नीचे होता रहता है वह उस share की खरीदी और बिकवाली पर चलता है । अगर शेयर कि बिकवाली ज्यादा रहेगी तो शेयर नीचे जाएगा और अगर शेयर में खरीदी ज्यादा रहेगी तो शेयर उपर जाएगा । जिससे शेयर में उतार चढ़ाव रहते है । आपको खरीदी और बिकवाली कि सही जानकारी होनी ज़रूरी है या उसका अध्ययन ज़रूरी है । शेयर मार्केट में सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या होता है उसकी जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें "सपोर्ट और रेजिस्टेंस"
कोई टिप्पणी नहीं