Market Update

इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) करने से पहले इन बातो का रखे ध्यान - Intraday Trading for Beginners in Hindi

    शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहा लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करके एक अच्छा मुनाफ़ा लेते है किन्तु शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने का अलग अलग तरिका होता है जिसमे से एक तरिका है इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading)  इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) करना शेयर मार्किट में नए लोगो के लिए काफी कठिन होता है क्यूंकि अगर आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) के बारेमे कुछ पता नही है तो यह आपको नुकशान भी करवा सकता है

  • इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) क्या है ?

इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) एक दिन में शेयर खरीद कर बेचने का ट्रेडिंग होता है मतलब की आप शेयर मार्किट सुबह शुरू होने के बाद आप कोई भी शेयर लेते है और मार्किट बंध होने से पहले उसी दिन आप उस शेयर को बेच देते है आपको शेयर का मुनाफ़ा या नुकशान उस्सी दिन लेकर शेयर को बेचना होता है जो एक ही दिन में करना पड़ता है वो भी मार्किट शुरू होने से बंध होने तक जिसको इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) कहते है।  


Related Post शेयर बाज़ार में सफल होने के गुरु मंत्र


  • इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) में इन बातो का रखे ध्यान
  •  शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग का टाइम सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 का होता है जिस टाइम में आपको शेयर की खरीदी और बिकवाली करनी है 
  • इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) में आपको एक दिन में ही खरीदी और बिकवाली करनी हैअगर आप अपनी पोजीशन मार्किट बंध होने से पहले बंध नही करते तो आपको उसमे पेनाल्टी भी लग सकती है
  • इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) में आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर लगातार अपने शेयर पर नज़र रखनी पड़ेगी
  • आपको ऐसे शेयर select करने है जिसमे ज्यादा volatility (उतार-चढ़ाव) रहते हो ताकि जब आपका शेयर आपकी खरीदी हुई किमात से उप्पर जाए तो आप अपना प्रॉफिट लेके जल्दी से निकल सके
  • आपको यह बात का पता होना चैये की इंट्रा डे ट्रेडिंग (intraday trading) में नुकशान भी हो सकते है तो इसलिए आपको अपने लिए गए शेयर के पहले से ही नुकशान की सीमा तय करनी चाहिए
  • आपको किसी भी शेयर में उतना ही invest करना चाहिए जितना आप नुकशान भी जेल सके
  • अपना टारगेट (target) और स्टॉप लोस (stoploss) आर्डर लगाते वक्त तय करे |

अगर आपको टारगेट (target) और स्टॉप लोस (stoploss) के बारेमे पता नही है जो ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे " टारगेट (target) और स्टॉप लोस (stoploss)"

आपको यह जानकारी पसंद आही हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और अपना सुजाव कोमेंट करके ज़रूर दे |

कोई टिप्पणी नहीं