Market Update

What is short selling in stock market in hindi - short selling kya hai

शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव वाला रहता है जिसमें तेजी और मंदी दोनों शामिल होते हैं किंतु क्या आपको पता है कि आप किसी भी शेर को शॉर्ट सेलिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं अगर आपको यह बात का नहीं पता कि शॉर्ट सेलिंग (short selling) कैसे करते हैं और शॉर्ट सेलिंग (short selling) क्या है तो आइए जानते हैं इसको विस्तार से ।

    What is short selling in stock market :

    "शॉर्ट सेलिंग का सामान्य अर्थ यह है कि पहले बेचा जाता है फिर खरीदा जाता है"
    जिसको short selling कहा जाता है ।

    What is short selling in stock market

    short sell कैसे करे (How to do short shell in share market) :

    short selling करने के लिए आपको उस शेयर को select पड़ेगा जिसमें आपको लगता है कि उस शेयर की कीमत या तो वैल्यू गिर सकती है तो आप उसमें Short sell कर सकते हैं । आइए उस को विस्तार से example से समझते हैं की शॉर्ट सेलिंग कैसे किया जाता है ।

    Short selling example :

    • अगर कोई शेयर की कीमत ₹100 है और आपका एनालिसिस यह कहता है कि यह शेयर ₹100 से कम प्राइस में जा सकता है मतलब कि उसकी जो प्राइस वह गिर सकती है तो आपको शॉर्ट सेलिंग का सहारा लेकर ट्रेडिंग कर सकते है । 
    • ABC कंपनी का शेयर की कीमत 100 रुपए है । अब आपको पता है की इस कंपनी का शेयर गिरने वाला है तो आप उस शेयर को शॉर्ट सेल (SHORT SELL) करेंगे । 
    • आप इस शेयर को direct 100 रुपए के भाव से sell करेंगे और अगर वह शेयर नीचे गिरता है और 90 रुपए पर चला जाता है । तो 10 रुपए प्रति शेयर आपको मुनाफा रहेगा । 
    • इसमें आपको उस शेर को 100 रुपए में सेल करना होता है और जब वह शेर उसकी मत से नीचे जाए तब आपको बाय करना होता है मतलब कि आपको खरीदी करनी है नीचे की प्राइस पर और बिकवाली करनी है ऊपर की प्राइस पर जिसमें जो भी अंतर रहेगा वह आप का मुनाफा रहेगा ।

    Short Selling in options and Future :

    जो लोग ऑप्शन और फ्यूचर में ट्रेडिंग करते हैं वह भी शॉर्ट सेलिंग करके पैसा कमा सकते हैं शॉर्ट सेलिंग ऑप्शन और फ्यूचर ट्रेडिंग में बहुत पॉप्युलर है जिसमें आपको एक सीमित अवधि के लिए किसी भी शेयर को sell कर सकते हैं और उसकी एक्सपायरी तक भी आप उसको होल्ड कर सकते हैं।

    Short Selling में इन बातो का ध्यान रखे :

    शेयर मार्केट में short selling करने से पहले कुछ बातों का काफी जरूरी ध्यान रखना चाहिए ।

    • आपको कभी भी किसी ऐसे शेयर पर शॉर्ट सेलिंग नहीं करनी जिसमें आपको कॉन्फिडेंस ना हो कि यह ट्रेड आपके फेवर में रहेगा या आप के खिलाफ।
    • अगर कोई बड़ा इवेंट होता है जैसे कि कोई बजट आने वाला होता है और आपको लगता है कि वह बजट खराब हो सकता है इसकी वजह से स्टॉक मार्केट में कुछ शेयर में गिरावट हो सकती है तो आप उसका फायदा उठा कर शॉर्ट सेल करके अच्छा मुनाफा ले सकते हैं ।

    Conclusion :

    शेयर बाजार में शॉर्ट सेलिंग का सरल भाषा में आपको अर्थ समझाएं तो इसमें आपको Sell करना होता है ऊंची कीमत पर और Buy करना होता है नीचे की कीमत पर इसमें जो भी बीच का अंतर रहेगा वह Short Selling में आपका मुनाफा रहेगा । 

    इस पोस्ट में हमने जाना है कि शेयर मार्केट में Short selling क्या होता है शॉर्ट सेलिंग कैसे करते हैं, शॉर्ट सेलिंग में कौन से जोखिम होते हैं और शॉर्ट सेलिंग कब की जाती है और शॉर्ट सेलिंग से कैसे पैसे कमाए ।

    कोई टिप्पणी नहीं