Market Update

What is CE and PE in share market | option trading strategies in hindi

What is CE and PE in share market

शेयर बाज़ार में पैसा निवेश करने से पहले आपको उसकी सही तरीके से नॉलेज होनी काफी ज़रूरी होती है , शेयर मार्केट में अलग अलग तरीको से पैसा निवेश किया जाता है या तो ट्रेडिंग किया जा सकता है आज हम बात करने वाले है , Option Trading के बारेमे और जानेंगे की option trading में Call (CE) और PUT (PE) का क्या मतलब है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बात करेंगे | 

सबसे पहले आपको बता दे की, शेयर मार्केट में trading अलग अलग प्रकार से होती है | जिसमे option trading का भी एक तरिका होता है | 

What is option trading : (Strategies for beginners) 

शेयर मार्किट में अगर आप Option trading करना चाहते है तो सबसे पहले आपको निचे बतायी गई कुछ महेत्व बातो का ध्यान रखना ज़रूरी होता है जिसमे CALL (CE) और PE (PUT) , Premium, Strike price जैसे शब्द है 

1. CALL (CE) का मतलब क्या है (What is meaning of Call  (CE) in Share market) :

शेयर मार्किट में खरीदी (Buyer) और बिकवाली (Seller) दोनों महेत्व है | अगर किसी शेयर में आपकी एनालिसिस यह कहती है की किसी शेयर की price या Value बढ़ने वाली है, मतलब की शेयर उप्पर जाने वाला है तो आप option trading करके उसमे  Call (CE) buy करेंगे |


2. PUT(PE) का मतलब क्या है (What is meaning of PUT (PE) in Share market) :

जैसा की हमने ऊपर समजा ठीक वैसे ही अगर किसी शेयर में आपकी एनालिसिस यह कहती है की किसी शेयर की price या Value गिरने वाली है, मतलब की शेयर निचे जाने वाला है तो आप option trading करके उसमे  PUT (PE) buy करेंगे |


3. Strike Price का मतलब क्या है (Strike Price definition in option trading ) :

आपने CALL और PUT  का मतलब समजा किन्तु आपको यह बात को भी समजा ज़रूरी है की शेयर मार्किट में स्ट्राइक प्राइस क्या होता है (What is strike price) स्ट्राइक प्राइस को आपको सरल सब्दो में संजय तो यु सम्जिये की वह एक नियत या निर्धारित किम्मत या मूल्य होता है | 

What is ce and pe in stock market
What is strike price in share market

    आप यहाँ देख सकते है की, स्ट्राइक प्राइस का एक कोलम आपके सामने दिखाया गया है जिसमे अलग अलग किम्मत या मूल्य दिए गए है | 

आपने यह तो समज लिया की  CALL (CE) और PUT(PE) का मतलब क्या है अब थोड़ा विस्तार से समजिये की इसमें कौनसी बातो का आपको समजना है | 



How to select right strike price in option trading : (How to select strike price in Stock, Nifty or BankNifty options)

ट्रेडिंग में सही स्ट्राइक प्राइस का चुनाफ काफी महत्वपूर्ण होता है । क्यों की आपको यह बात पता होनी चाहिए की अगर आप जितनी दूर की स्ट्राइक प्राइस का चुनाव करेंगे उतना आपको Option Premium कम देना पड़ेगा । 

इस बात का जरूर ध्यान रखे की, जितनी Strike Price आप दूर की रखेंगे उतना आपको Risk ज्यादा रहेगा ।

Strike Price Difference

Option Trading मे strike Price दो प्रकार की होती है । 
1. In the money strike price
2. Out the money strike price

What is in the money strike price :

इसका सरल अर्थ आपको कहे तो , यू समझिए की In the money strike अगर आप सलेक्ट करते है तो इसका मतलब यह है की , वह शेयर Already उस किम्मत या लक्ष्यांक के ऊपर पहुंचा हुआ है । और आपका तात्पर्य यह है की, आपका ट्रेड उस स्ट्राइक प्राइस के ऊपर रहेगा ।

इस स्ट्राइक प्राइस में ऑप्शन के प्रीमियम ज्यादा होते है । और अगर आप सही साबित रहते है तो आपके मुनाफे में भी काफी बड़ा अच्छा प्रॉफिट रहता है ।

Read option chain in stock market :

आपको अगर शेयर मार्किट में option trading करना है तो आपको option chain की समज होना बहुत ज़रूरी है option chain डाटा हमे यह बात सुनिश्चित करता है की कौनसे strike price पर कितनी पोजीशन है जिससे आपको बाज़ार की स्थिति का अंदाजा लगता है | आप स्टॉक मार्किट में option chain डाटा चेक कर सकते है जिसकी लिंक निचे दी गई है |
Read option chain : click here  





What is out the money strike price :

इसका मतलब यह है की, आप जिस स्ट्राइक प्राइस को सिलेक्ट कर रहे है वह आना बाकी है मतलब आपका लक्ष्यांक दूर है ।

इस स्ट्राइक प्राइस में प्रीमियम कम रहता है और आपके win होने के chance थोड़े कम होते है । क्योंकि स्ट्राइक प्राइस दूर है ।

    आपको हमारी यह जानकारी अछि लगी और ज्यादा जानकारी चाहते है तो कृपया comment ज़रूर करे | अगर आपका कोई सवाल है शेयर बाज़ार के विषय पर तो उसे भी आप सवाल नीच कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है |

कोई टिप्पणी नहीं