शेयर मार्केट (share market) से जुड़े हुए सब्द - Share Market words meaning in hindi
शेयर मार्केट (share market) में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी जानकारी होना ज़रूरी होता है । अगर आप शेयर मार्केट (share market) से जुड़े है या तो जुड़ना चाहते है तो सबसे पहले आपको कुछ शब्दो को समझना बहुत जरूरी है । इस पोस्ट मै आज आप जानोगे शेयर मार्केट (share market) से जुड़े शब्द और उसके meaning ।
सरल भाषा में कहें तो (share) शेयर का मतलब हिस्सेदारी होती है । कोई कंपनी अपनी हिस्सेदारी छोटे - छोटे हिस्से करती है जिनको निवेशक अपना पैसा इन्वेस्ट करके खरीदते है ।
Dividend का मतलब :
जब कोई कंपनी को लाभ होता है मतलब कि कंपनी कोई किसीभी तरह का बड़ा मुनाफा होता है तो कंपनी अपने share हिसेदारो को कुछ मुनाफा का हिस्सा देती है । जो डिविडेंड के रूप में होता है ।
सेबी (SEBI) का मतलब :
सेबी (SEBI) एक ऐसी government संस्था है जो मार्केट को रेगुलेट करती है ।
Bonus Share का मतलब:
आपने डिविडेंड का अर्थ समजा है यह शब्द थोड़ा अलग है । कंपनी को फायदा होने के बाद वह कंपनी Dividend जारी नहीं करती है बल्कि कंपनी के ही कुछ Extra Share शेयर धारको में बांटती है जिनको Bonus Share कहा जाता है ।
Bid Price का मतलब :
Bid Price का मतलब सरल है । कोई भी Buyer शेयर को खरीदने के लिए तैयार हो मतलब की खरीदी कि कीमत ।
Stock Split का मतलब :
इसको सरल भाषा में आपको समझाए तो , कोई कंपनी जब अपने share कि कीमत को अलग - अलग हिस्सों में बाट देती है उदाहर के तौर पर कोई कंपनी का शेयर कि price 200 रुपए है तो कंपनी इसको दो हिस्सो मे डिवाइड करके उसकी price 100-100 कर देगी । जिसको stock split कहते है ।
Volume का मतलब :
किसी भी शेयर में निश्चित समय में कितनी खरीदी और बिक्री हुई है जिसको वॉल्यूम के आधार पर देखा जा सकता है को कि एक पॉल (poll) स्तंभ के जैसा होता है । जो हरा रंग और लाल रंग का देखने को मिलता है ।
Volatile शब्द का मतलब :
आपने शेयर मार्केट में यह शब्द बहुत सुना होगा । मार्केट में उतार चढ़ाव रहता है । अगर उतार चढ़ाव ज्यादा है तो volatility ज्यादा है ऐसा कहा जाता है ।
Stock Exchange का मतलब :
यह एक ऐसी जगह है जहां सभी शेयर कंपनी लिस्टेड होती है ।
डीमैट अकाउंट का मतलब :
डीमैट अकाउंट एक स्टोर का काम करता है जहां आप अपने खरीदे हुए शेयर को रख सकते है ।
NSE का मतलब :
NSE का मतलब NATIONAL STOCK EXCHANGE है । नाम से आपको अंदाजा आ गया होगा की इसका प्रभुत्व क्या होगा । NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है ।
BSE का मतलब :
बीएसई (BSE) का मतलब BOMBAY STOCK EXCHANGE है । जो भारत में nse के बाद दूसरे नंबर का स्टॉक एक्सचेंज है ।
IPO (आईपीओ) का मतलब :
जब कोई कंपनी धन इकठ्ठा करने के लिए हिस्से दारी सार्वजनिक करती है जो आईपीओ के जरिए करती है । आईपीओ के बारे में हमने विस्तार से बताया हुआ है । ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे "What is IPO"
Portfolio का मतलब :
जब आप shares खरीद करते है उसकी एक सूची को मतलब की collection को पोर्टफोलियो कहा जाता है ।
बीटीएसटी (BTST) का मतलब :
इसका पूरा अर्थ है "Buy today - Sell Tomorrow" जिसमे कोई share को खरीद कर दूसरे दिन फायदा लेकर बेचा जाता है ।
Mutual fund का मतलब :
यह एक ऐसा फंड होता है जिसमे बहुत सारे लोग अपना थोड़ा थोड़ा पैसा इस फंड में इन्वेस्ट करते है और वो पैसा मार्केट एक्सपर्ट अपने Analysis करके इन्वेस्ट करते है ।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे ।
कोई टिप्पणी नहीं