What is option trading in stock market in hindi - CE and PE meaning in share market
शेयर मार्केट में अलग अलग तरीको से trading की जा सकती है | आपने ज्यादातर share market में Call Option और Put Option के बारे में सूना होगा | ज्यादातर लोगो को इस बात का पता नही होता है की यह होता क्या है | आज हम यहाँ पुरे तरीके से और सरल भाषा में समजेंगे What is option trading in stock market और साथ ही CE (call) और PE (Put) का मतलब समजेंगे |
दोस्तों , शेयर बाज़ार में विभिन्न तरीको से trading की जा सकती है जिसमे Option trading काफी प्रचलित है | ज्यादातर जो लोग शेयर मार्केट में नए है उन लोगो को इसके बारेमे ज्यादा समज नही होती है | तो आइये विस्तार से जानते है |
What is option trading in stock market in hindi
ऑप्शन एक कॉन्ट्रैक्ट है बायर और सेलर की बिच | जिसमे बायर या सेलर को नियत प्रीमियम चुकाना पड़ता है जो एक निश्चित किये गए समय या अवधि के लिए होता है |
सरल भाषा में समजिये :
अगर आपके पास कार है तो आप उसका विमा करवाते है मतलब की आप एक निश्चित अवधि के लिए प्रीमियम चुकाते है | अब अगर आपकी कार का कोई एक्सीडेंट नही होता है तो फिर भी आपका जो प्रीमियम है वो तो आपको चुकाना ही पडा ..! बस ठीक ऐसे ही आपको option trading में प्रीमियम चुकाना पड़ता है |
शेयर मार्केट में अगर आप option trading करना चाहते है या तो सीखना चाहते है तो सबसे पहले आपको प्रीमियम , call option (CE) और put option (PE) को समजना ज़रूरी है |
FIIs, DIIs और Retail Investor क्या है और उनका महेत्व क्या है जानिये क्लिक करके
What is Premium in option trading
स्टॉक मार्केट में अगर आप आप्शन ट्रेडिंग करना चाहते है तो सबसे पहले समजिये प्रीमियम को | अगर आप अनुमान लगाते है की किसी शेयर की किम्मत उप्पर जाने वाली है तो आपको पहले यह बात निश्चित करनी होती है की कितने वक्त में उस शेयर की किम्मत बढ़ने वाली है | तो उसके मुताबिक़ आपको प्रीमियम चुकाना होता है | जिसकी वेलुए ऊपर निचे होती रहती है |
What is CE (Call) in option trading
अगर आप call buy करते है तो आपका अनुमान यह है की आपने जिस स्टॉक का call buy किया है वह स्टॉक की किम्मत ऊपर जाने वाली है | आपको उसके लिए निश्चित प्रीमियम चुआना पड़ता है |
What is PE (PUT) in option trading
अगर आप put buy करते है तो आपका अनुमान यह है की आपने जिस स्टॉक का PUT buy किया है वह स्टॉक की किम्मत निचे जाने वाली है | आपको उसके लिए निश्चित प्रीमियम चुकाना पड़ता है | SBIN APR 400 PE का मतलब है की आपका अंदाजा है की SBI का शेयर 400 रुपये के निचे रहेगा अप्रैल महीने में |
Option Trading in Index
option trading दो तरीको से होती है | स्टॉक में option trading और index में option trading | जिस तरीके से आपने समजा की शेयर में कैसे option trading की जा सकती है ठीक वैसे ही आपको संजना चाहिए की index में भी आप option trading कर सकते है | Nifty, Banknifty यह सब index है | जिसपर भी आप Option trading कर सकते है |
What is expiry in option trading
Option trading में एक्सपायरी का बहुत ही ज्यादा महेत्व होता है | इस दिन buyers और sellers के बिच हुए contract पुरे होते है |
शेयर मार्केट में दो तरह की एक्सपायरी होती है | एक Weekly Expiry और Monthly Expiry | index की एक्सपायरी weekly होती है Weekly Thursday स्टॉक मार्केट में index Nifty और Banknifty की एक्सपायरी होती है | शेयर के लिए महीने के अंतिम Thursday को एक्सपायरी होती है |
Lot size in Stock and Index
हर एक शेयर का अलग अलग lot साइज़ होता है | lot का मतलब सरल भाषा में कहे तो आपको उतने शेयर को buy करना ही पड़ता है | SBI का lot ३००० शेयर का है मतलब की आपको ३००० शेयर तो buy करने ही पड़ेंगे option trading में |
Option Trading में Premium का महेत्व
option trading में पूरा महेत्व premium पर होता है | इसको हम निचे दिए गए उदाहरण से समजेंगे ...
SBI के शेयर की कीमत 350 रुपये है अब आप SBI का call buy करते है जिसकी स्ट्राइक प्राइस 400 है | मतलब की आपका कहना यह है की एक्सपायरी के वक्त तक SBI का शेयर 400 रुपये के उप्पर जाएगा | जिसके लिए आपको premium चुकाना पडा 11.75 रुपये |
अगर आपका यह अनुमान सही साबित होता है | तो यह प्रीमियम बढ़ता रहेगा और आपको Profit होता रहेगा | ठीक वेसे ही अगर आपका अनुमान गलत साबित हुआ तो यह प्रीमियम धीरे धीरे निचे गिरेगा और आपको उस हिसाब से नुक्सान भी हो सकता है |
Upper Circuit और Lower Circuit क्या है और उसका महेत्व क्या है जानिये
Risk in option trading (Option Trading में जोखिम)
दोस्तों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना जोखिम भरा होता है | और हम यहाँ बात कर रहे है option trading की तो आपको बता दे की आपने ऊपर समजा की प्रीमियम क्या होता है और कैसे काम करता है | अब यह एक और बात आपको समजनी है की अगर आप option trading करते है तो आप जो प्रीमियम चुकाते है | अगर आपका ट्रेड गलत साबित हुआ मतलब की आपके विपरीत हुआ तो आपको भरी नुकशान हो सकता है | अगर एक्सपायरी तक अगर आपका ट्रेड गलत साबित हुआ तो यु समजिए की आपका प्रीमियम शुन्य हो सकता है |
मतलब की आपने उस ट्रेड में जितना भी प्रीमियम चुकाया है वह पूरा शून्य हो सकता है | और अगर ट्रेड सही साबित हुआ तो प्रीमियम काफी ज्यादा बाद भी सकता है | इसलिए आपको हमेशा Stop loss के साथ ही काम करना चाहिए |
How to make money online at Home click to know
How much money (amount) needed for option trading
जैसा की आपने यहाँ समजा की option trading में प्रीमियम का महेत्व होता है | तो आपको बस यही समजना है की option trading में आपको उतना पैसा चाहिए जितना आप प्रीमियम चुका रहे है | मतलब की lot साइज़ के हिसाब से पूरा जितना प्रीमियम चुकाना है उतना पैसा आपको option trading में होना ज़रूरी है |
कोई टिप्पणी नहीं